Become a Franchise Join as Franchisee and avail maximum benefits... click here
Become an AdvisorSee what you gain becoming an Adivsor... click here
All SchemesGet details of our schemes launched already ... click here
Property Search Search for property for buying and for rent... click here

हरीश प्रोपर्टीज प्रा . लि. कंपनी प्लॉट किश्तों में ही क्यों बेचती है |


  • महंगाई के इस युग में आम नागरिक का प्लॉट लेने का सपना , सपना ही बन कर रह जाता है | इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने मासिक आसान किश्तों में प्लॉट उपलब्ध करवाना यानी अपने रोज़मर्रा के जीवन में छोटी - छोटी बचत करके भी अपने आने वाले समय में अपने स्वयं का प्लॉट हो सकता है | अभी नहीं तो कभी नहीं - कंपनी इस मूल मंत्र के आधार पर आपको प्लॉट उपलब्ध करवा रही है यानी कि रोजाना 10, 17, 50 रूपए में प्लॉट उपलब्ध करवाना और वो भी पट्टा सुदा |
  • ज़मीन का इन्वेस्टमेंट अन्य इन्वेस्टमेंट जैसे पॉलिसी, सोना, म्युचुवल फंड, आरडी, एफडी, शेयर बाज़ार इन सभी से भविष्य में रिटर्न कई गुना ज्यादा मिलता है |
  • आम नागरिक अपने जीवन में छोटी - छोटी बचत कर अपने बच्चों के सपने पूरे कर सकता है वो भी एक मासिक आसान किश्तों में पट्टा सुदा प्लॉट लेकर |


हरीश प्रोपर्टीज प्रा . लि. का काम करने का तरीका

  • कंपनी का काम करने का तरीका सबसे अलग है | छोटे - बड़े प्रत्येक वर्ग को ध्यान में रखते हुए जरूरत के अनुसार प्रोजेक्ट लॉन्च कर रही है |
  • कंपनी ने बेरोजगारी दूर करने का मिशन भी उठाया है जिस से युवाओं को रोज़गार मिल सके यानी मासिक आसान किश्तों में प्लॉट दिलवा कर बेरोज़गारी दूर कर सकतें हैं |
  • कंपनी में हर प्रोजेक्ट की साईट दिखाने का समय अलग - अलग है तथा अलग - अलग समय निश्चित किया जाता है |
  • हर प्रोजेक्ट का प्रोजेक्ट मैनजर अलग - अलग है ताकि ग्राहक को एक ही जगह पर सम्पूर्ण जानकारी मिल सके ताकि इधर - उधर घूमना न पड़े |
  • कंपनी का काम करने का तरीका कॉर्पोरेट कंपनियों जैसा है |
  • न्यू प्रोजेक्ट लॉन्च होने पर प्रत्येक ग्राहक को सूचित किया जाता है ताकि अपना मनपसंद पट्टा सुदा प्लॉट लेकर अपने परिवार वालों को खुशियाँ दे सके |
  • कंपनी में ग्राहक प्लॉट की बुकिंग ऑनलाइन यानी कंप्यूटराइज़ सिस्टम के तहत करा सकता है |
  • कंपनी में ग्राहक को प्लॉट की रजिस्ट्री सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है ताकि ग्राहक के समय की बचत हो सके एवं अपने प्लॉट के बारे में जानकारी ले सके व इधर - उधर भटकना न पड़े |